कंप्यूटर शब्दकोश और शब्दावली - Computer Dictionary And Glossary
A से शुरू होने वाले
- एड्रेस बार (Address bar) - यह आपके web browser का वह हिस्सा होता है जहां आप कोई भी वेब एड्रेस टाइप करते हैं
- एंटीवायरस (Antivirus) - Antivirus एक प्रकार के Software होते हैं जो आपके Computer को Computer Virus से Protect करते हैं
- एक्टिव सेल (Active cell) - इस शब्द का प्रयोग Microsoft Excel में किया जाता है, जो cell माउस या की-बोर्ड की सहायता से select किया जाता है और उस सेल के चारों ओर गहरा काला बाॅडर बन जाता है, इस सेल काे एक्टिव सेल (Active cell) कहते हैं
- अबेकस (Abacus) -Abacus अबेकस पहला ऐसा कंप्यूटर था, जो गणना कर सकता था। अबेकस का निर्माण लगभग 3000 वर्ष पूर्व चीन के वैज्ञानिकोँ ने किया था। एक आयताकार फ्रेम में लोहे की छड़ोँ में लकडी की गोलियाँ लगी रहती थी जिनको ऊपर नीचे करके गणना या केलकुलेशन की जाती थी। यानी यह बिना बिजली के चलने वाला पहला कंप्यूटर था वास्तव मेँ यह काम करने के लिए आपके हाथ्ाों पर ही निर्भर था।
- एक्सेस (Access) - जब आप अपने कंप्यूटर या ईमेल पर वैध तरीके से अपनी पहुॅच बनाते हैं या खोलते हैं जिसके लिये आप Username और Password का प्रयोग करते हैं और तो साधारण्ा भ्ााष्ाा मेंं कहा जायेगा कि आप अपने खाते को एक्सेस (access) कर पा रहे हैं
- अकाउंट (Account) - यह एक प्रकार की मेंबरशिप होती है जो अाप किसी भी नेटवर्क पर जैसे ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन बैंकिग, ईमेल सर्विस या अपने पर्सनल कंप्यूटर पर बनाते हैं, अकाउंट (Account) बनाने के लिये आपकी निजी जानकारी जैसे आपका नाम, पता आपका माेबाइल नंबर या आपका ईमेल आईडी भी शामिल हो सकता है
- एक्रोबेट रीडर (Acrobat Reader) - Adobe कंपनी ने एक फाइल फॉर्मेट डेवलप की है जिसका नाम .PDF है यानि Portable Document Format अब इस .PDF काे रीड करने के लिये या ओपन करने के लिये बनाया गया Adobe Acrobat Reader, इसमें किसी भी प्रकार की PDF फाइल का रीड किया जा सकता है और प्रिंट किया जा सकता है
- एडमिन (admin) - इसे Administrator या superuser भ्ाी कहते हैं, अगर आपके पास Computer, किसी नेटवर्क या किसी सोशल मीडीया ग्रुप का पूरा कंट्रोल है तो आप एडमिन (admin) या Administrator कहलायेगें
- एडोब फाेटोशॉप (Adobe Photoshop) - Photoshop में Digital Imaging हेतु प्रयोग किया जाने वाला सबसे Popular Software है यह Adobe कम्पनी द्वारा बनाया गया है
- ऐडसेंस (AdSense) - इसे Google Ad Sense के नाम से जाना जाता है ऐडसेंस (AdSense) वेबसाइट और ब्लॉग स्वामियों को वेबसाइट और ब्लॉग की सामग्री से ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका प्रदान करता है
- एडवेयर (Adware) - यह एक प्रकार का वायरस होता है जो आपके ब्राउजर में अपने आप इंस्टॉल हो जाता है, और आपको पूरे वेबपेज पर अनचाहे और जरूरत से ज्यादा विज्ञापन प्रदर्शित करता है
- ऐडवर्ड्स (AdWords) - ऐडवर्ड्स (AdWords) गूगल की advertising service है जो ब्लॉगस, यूट्यूबर्स और अन्य वेबसाइट Publishers के लिये काम करती है, इसमें आप अपने किसी भी बिजनेस और वेेबसाइट या यूट्यूूूब चैनल का विज्ञापन कर सकते हैं इसके लिये आपको AdWords account बनना आवश्यक है
- एंड्राइड (Android) - Android मोबाइल फोन की दुनिया का सबसे तेजी से प्रगति करता आपरेटिंग सिस्टम है। जिसको गूगल के द्वारा बनाया गया है और यह पूरी तरह से नि शुल्क है एंड्रॉयड आपरेटिंग सिस्टम अपने दिलचस्प नामों की वजह से भी लोकप्रिय है
- एप्लीकेशन (Application) - सभी Computer और Android प्रोग्राम जो अलग-अगल काम करने के लिये बनायें जाते हैं Application कहलाते है। Microsoft Word, Microsoft Excel, Adobe Photoshop, Google Chrome आदि लोकप्रिय एप्लीकेशन हैं।
- एफिलिएट (Affiliate) - ई-कॉमर्स (E-commerce) कंपनियां नये ग्राहकों को जोडनेे और प्रचार करने के लिये एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) का सहारा लेती है, Affiliate Marketing के लिये आम यूजर्स का ही सहारा लिया जाता है और होने वाले फायदे में यूजर्स को कुछ कमीशन दिया जाता है जो यूजर्स एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) करते हैं को एफिलिएट (Affiliate) कहा जाता है
- एंटीकाईथेरा प्रणाली (Antikythera Mechanism) - Antikythera असल में एक खगोलीय कैलकुलेटर था जिसका प्रयोग प्राचीन यूनान में सौर और चंद्र ग्रहणों को ट्रैक करने के लिए किया जाता था, एंटीकाईथेरा यंञ लगभग 2000 साल पुराना है, वैज्ञानिको को यह यंञ 1901 में एंटीकाइथेरा द्वीप पर पूरी तरह से नष्ट हो चुके जहाज से जीर्ण-क्षीर्ण अवस्था में प्राप्त हुआ था, एंटीकाईथेरा तंत्र ने आधुनिक युग का पहला ज्ञात एनलोग कंप्यूटर होने का श्रेय प्राप्त कर लिया
- एनॉनमस ईमेल (Anonymous Email) - अक्सर कभी कभी हमें कुछ जगह पर अपनी पहचान छिपा कर जानकारी देने की जरूरत होती है, Anonymous Email की सहायता से आप बिना अपनी ईमेल आईडी के किसी भी व्यक्ति को ईमेल कर सकते है, यानि Anonymous-email उस Email को कहते हैं जिसका कोई नाम पता नहीं होता है या फिर अगर होता भी है तो बिल्कुल Fake होता है।
- अवतार (Avatar) - कंप्यूटर अवतार आपका ग्राफिकल प्रतिरूप होता है, असल में जब आप गेम खेलते हैं या किसी चैटग्रुप में चैट करते हैं तो यह Avatar आपको री प्रेजेंट करता है, यह और भी कारगर तब होता है जब आप ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम खेल रहे होते हैं
- ऑगमेंटेड रियलिटी (Augmented Reality) - Augmented Reality Virtual Reality का ही दूसरा रूप है, इस तकनीक में आपके आसपास के वातावरण से मेल खाता हुआ एक कंप्यूटर जनित वातावरण तैयार किया जाता हैं। यानि आपके आसपास के दुनिया के साथ एक और आभासी दुनिया को जोडकर एक वर्चुअल सीन तैयार किया जाता है, जो देखने में वास्तविक लगता है
- एयरप्लेन मोड (airplane mode) - हवाई जहाज का सफर पूरी तरह से एयर ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा भेजे गये निर्देशों, रेडार द्वारा भेजे गये सिग्नलों और हवाई जहाज के इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पर निर्भर रहता है। यह सिग्नल एक खास फ्रीक्वेंसी में भेजे जाते हैं। लेकिन मोबाइल नेटवर्क विमान के इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को नुकसान पहुॅचा सकता है। हवाई याञा के दौरान मोबाइल को Airplain mode लगाने पर मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह से बंद हो जाते हैं, लेकिन आप फोन से अन्य काम ले सकते हैं जैसे म्यूजिक सुनना, गेम्स खेलना आदि और हवाई सफर बिना किसी परेशानी और बोरियत के पूरा हो जाता है।
B से शुरू होने वाले
- बायोस (BIOS) - BIOS कंप्यूटर के ऑन होने पर रैम, प्रोसेसर, की-बोर्ड, माउस, हार्ड ड्राइव की पहचान कर उन्हें कन्फिगर (Configure) करता है। BIOS की Full Form है बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम (Basic Input Output System)
- ब्राउज़र (Browser) - वेब ब्राउज़र एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जो आपको इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्री जैसे ब्लॉग बेवसाइट पर उपलब्ध लेख, इमेज, वीडियो और ऑडियो और गेम्स आदि को देखने और प्रयोग करने में अापकी सहायता करता है।
- बायनरी सिस्टम (Binary System) - कंप्यूटर बाइनरी गणना पर ही चलता है क्यों की इलेक्ट्रॉनिक्स में किसी भी सिग्नल की चालू या बंद दो ही अवस्था हो सकती है बाइनरी नंबर सिस्टम (द्विआधारी संख्या प्रणाली) में कोई भी संख्या सिर्फ 2 अंको के माध्यम से ही लिखी जाती है, वे दो अंक है 0 और 1
- बाइट (Byte) - बिट कंप्यूटर की मेमोरी सबसे छोटी इकाई होती है और 8 बिट को मिलाकर 1 बाइट बनता है, बाइट कंप्यूटर की स्मृति में एक अक्षर द्वारा ली जाने वाली जगह को कहते हैं
- बारकोड (Barcode) - बारकोड (Barcode) पतली व गहरी मोटी काली रेखाओं के संयोजन से प्रत्येक वस्तु पर मुद्रित किया जाता है जिसे दुकानों या सुपर मार्किट में कंप्यूटर की मदद से पढ़ा जाता है, उस वस्तु के बारे में सब तरह की जानकारी (वस्तु का नाम, वस्तु की मात्रा, उसका मूल्य इत्यादि) दे देता है। इसेे पढने के लिये बारकाेेेड रीडर की आवश्यकता होती है
- बूट (Boot) - कंप्यूटर स्टार्ट करने पर CPU और BIOS मिलकर कंप्यूटर को स्कैन करते हैं, BIOS बूटिंग डिवाइस को सर्च करता हैै और विडाेेंज काे शुरू करता है इस प्रिक्रिया काे बूट करना कहते हैं
- बैकस्पेस (Back Space) - Computer Keybord मेें बैकस्पेस बटन द्वारा कर्सर के बार्इ और लिखे अक्षर को मिटा सकते है। ऐसा करने पर कर्सर अन्त में टाइप किए गए अक्षर को मिटाने हुए बार्इ ओर लौटता है।
- बैकअप (Backup) - कंप्यूटर की भाषा में आपके डाटा का एक और डुप्लीकेट प्रति बनाना बैकअप लेना कहलाता है ताकि डेटा का नुकसान होने के बाद उन्हें दोबारा प्राप्त किया जा सके
- बेड सेक्टर (Bad Sector) - हार्ड डिस्क का कुछ हिस्सा जो डाटा स्टोर करने लायक नहीं रहता है यानि बेकार हो जाता है वह बेड सेक्टर (Bad Sector) कहते हैं
- बैच फ़ाइल (batch file) - Batch File में क्रमबद्ध तरीके से लिखे हुए डॉस कमांड होते हैं। साधारणतया बार-बार किए जाने वाले काम को अपने आप करवाने के लिए उसे लिखा जाता है। बजाय इसके कि कमांड को बार-बार टाइप करना पड़े
- बीटा (Beta) - किसी नये Software को लांच करने से पहले उसका Test Version लांच किया जाता है जिससे उसकी कमिंया पता चल सकेंं, इसे टेस्ट वर्जन को ही बीटा वर्जन (Beta Version) भी कहते हैैं
- बिग डाटा (Big data) - बिग डाटा (Big data) बहुत सारे डेटा सेट का संग्रह होता है यह बहुत बडा और जटिल हाेता है, बिग डाटा (Big data) का प्रयाेेेग सटीकटा से जानकारी प्राप्त करने के लिये किया जाता है
- बिटकॉइन (Bitcoin) - Bitcoin एक आभासी मुद्रा यानि वर्चुअल करेंसी (Virtual Currency) है, इसके इस्तेमाल और भुगतान के लिये क्रिप्टोग्राफी (Cryptography) का इस्तेमाल किया जाता है इसलिये इसे क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) भी कहा जाता है।
- बिटमैप (Bitmap) - कंप्यूटर में डाटा को 0 और 1 के रूप में रखा जाता है, इसे बिट कहते है और जब इन सूचनाओं का एक मैप तैयार किया जाता है तो इसे बिटमैप (Bitmap) कहते हैं
- बिट टोरेंट (Bittorrent) - Bittorrent एक Torrent Client है जिसके माध्यम से आप अासानी से Torrent download कर सकते हैं, यह Internet download manager की तरह ही एक software होता है, जो Torrent files को download और upload करने के काम आता है
- ब्लॉग (Blog) - ब्लॉग वेब-लॉग शब्द का संक्षिप्त रूप है, यह एक प्रकार की ऑनलाइन पर्सनल डायरी होती है, जहाँ आप कुछ भी लिख सकते हैं, इस शब्द का प्रयोग प्रथम बार 1997 में अमेरिका किया गया था हिन्दी भाषा में ब्लॉग को "चिठ्ठा"कहा जाता है।
- ब्लॉगर (Bloger) - ब्लॉग (Blog) लिखने वाले व्यक्ति को ब्लॉगर (Bloger) या चिट्ठाकार कहा जाता है
- ब्लॉगिंग (Blogging) - ब्लॉग (Blog) पर ब्लॉगर (Bloger) द्वारा लगातार लेख, ऑडियाे या वीडियो आदि पोस्ट करना ब्लॉगिंग (Blogging) कहलाता है
- ब्लू रे डिस्क (Blu Ray Disc) - CD और DVD के बाद फ़िल्मों और डेटा के स्टोर करने के लियेब्लू रे डिस्क (Blu Ray Disc) का प्रयोग किया जा रहा है इसे पढने के लिये जिस प्रकाश्ा का प्रयाेेेग किया जाता है वह नीले रंग का होता है, ब्लू रे डिस्क (Blu Ray Disc) पर 50 गीगा बाइट डाटा स्टाेर किया जा सकता है
- ब्लूटूथ (Bluetooth) - ब्लूटूथ एक वायरलेस तकनीक है दो या और अधिक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एक दूसरे से वॉइस (voice) और डेटा (data) के आदान प्रदान के लिए ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी (Bluetooth technology) का उपयोग किया जाता है
- बुकमार्क (Bookmarks) - बुकमार्क (Bookmarks) वेबसाइट के वह लिंक्स होते हैं जो आपके वेबब्राउजर में सेव कर लिये जाते हैं और कभी बुकमार्क (Bookmarks) पर क्लिक कर आप अपने पंसदीदा वेबपेज पर सीधे जा सकते हैं
- बॉट (Bot) - इन्हें वेब रोबॉट भी कहा जाता है, ये सॉफ्टवेयर कोडिंग का एक सेट लेआउट होता है। बॉट कृत्रिम रूप से बुद्धिमान प्रोग्राम है इन्हेंं आपकी सहूलियत के लिये डिजायन किया गया है यह कई प्रकार के होते हैं जैसेे चैटिंग बॉट, शॉपिंग बॉट, अडवाइजरी बॉट।
C से शुरू होने वाले
- सीडीएमए (CDMA) - CDMA यानि कोड डिवीजन मल्टीपल एक्सेस, इस प्रकार के नेकवर्क पर जो फोन काम करते हैं, उन मोबाइल फोन में सिम कार्ड नहीं पडता है अौर अगर पडता भी है तो केवल उसी मोबाइल नेटवर्क कंपनी को पडता है जिस मोबाइल नेटवर्क कंपनी का आपने फोन खरीदा है।
- क्रोम (Chrome) - इसे गूगल क्राेेेम के नाम से जाना जाता है, Google Chrome आधुनिक वेब के लिए बनाया गया एक तेज़, सुरक्षित और नि:शुल्क वेब ब्राउज़र है, इसे गूगल ने September 2, 2008 को लांच किया था
- कैप्स लॉक (Caps Lock) - मोबाइल हो या कंप्यूटर का की-बोर्ड, कैप्स लॉक (Caps Lock) फंंग्शन सभी Keyboard में दिया गया होता है, इसे active करने पर Keyboard से Type किये जाने वाले सभी शब्द capitalizes होते हैं यानि अंग्रेजी के बडे अक्षरों में टाइप होते हैं
- कैप्चा (Captcha) - कैप्चा (Captcha) एक प्रकार का चैलेंज टेस्ट होता है कैप्चा (Captcha) की फुल फॉर्म है, (Completely Automated Public Turing Test to tell Computers and Humans Apart) जिसे केवल इंसान ही सुलझा सकता है
- सीजीआई (CGI) - सीजीआई (CGI) का पूरा अर्थ है (कंप्यूटर ग्राफिक्स इमेज) इस तकनीक का प्रयोग आज कल की सभी फिल्मों में हो रहा है, वजह सीधी सी है सीजीआई (CGI) के प्रयोग से किसी भी प्रकार का सेट तैयार कर सकते हैं, जो देखने में बिलकुल असली जैसा होता है
- क्लाउड कंप्यूटिंग (Cloud Computing) - सभी प्रकार के डाटा जैसे Documents, photos, music, videos etc. को Computer के साथ साथ Internet पर भी Save करके रख सकते हो, जैसे बादल कहीं से पानी लेते हैं और कहीं पे भी बरसा देते हैं उसी आधार पर है Cloud Computing यह भी नेेेटवर्क के माध्यम से काम करती है
- सीमोस (CMOS) - मदरबोर्ड में (CMOS) यानि Complementary metal oxide semiconductor नाम की चिप में BIOS की सेटिंग्स स्टोर रहती हैं
- कम्पाइलर (compiler) - कम्पाइलर (compiler) एक या अधिक कम्प्यूटर प्रोग्रामों का समूह होता है जो किसी उच्च स्तरीय कम्प्यूटर भाषा जैसे सी++, जावामें लिखे प्रोग्राम को किसी दूसरी कम्प्यूटर भाषा में बदल देता है।
- कंप्यूटर (Computer) - कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ है "गणना", करना होता है इसीलिए इसे गणक या संगणक भी कहा जाता है, इसका अविष्कार Calculation करने के लिये हुआ था
- कुकी (Cookie) - Browser द्वारा चुपके से आपके द्वारा की गयी Surfing की जानकारी को छोटी-छोटी Text फाइलों के रूप में Store कर लिया जाता है। इन्हीं Text फाइलों को कुकी कहते है।
- साइबर क्राइम (Cyber Crime) - इसे साधारण भाषा में या हैकिंग करते हैं, इससे साइबर अपराधी आपके कंप्यूटर नेटवर्क में प्रवेश कर आपकी निजी जानकारी चुरा लेते हैं और इसका दुरूपयोग करते है।
D से शुरू होने वाले
- डाटा (Data) - डाटा तथ्यों और सूचनाओं का संग्रह होता है यह दो प्रकार का होता है चिन्हात्मक डाटा (alpha-numeric Data) और संख्यात्मक डाटा (Numeric Data)
- डाटा प्रोसेसिंग (Data Processing) - कंप्यूटर द्वारा स्टोर डाटा से सूचना प्राप्त करने के लिये बहुत सी क्रियाएं की जाती हैं जैसे जोड़ना, घटाना ,गिनना ,भाग देना इन सभी क्रियाओंं काे डाटा प्रोसेसिंग (Data Processing) कहते हैं
- डाटा ट्रांसफर रेट (Data Transfer Rate / DTR) - डेटा की एक निश्चित माञा काे एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में ट्रांसफर करने में लगने वाले समय काे डाटा ट्रांसफर रेट (Data Transfer Rate / DTR) कहते हैं
- डाटाबेस (Database) - डाटा को एक निश्चित प्रारूप पर स्टोर करना जिसमें एक या उससे अधिक टेबल भी शामिल हो सकती हैं वह डाटाबेस कहलता है
- डिबगिंग (Debugging) - जब कोई व्यक्ति सॉफ्टवेयर में बग (bug) का पता लगाकर उसे हटाता या प्रोग्राम को सही करता है तो यह प्रक्रिया डीबगिंग कहलाती है।
- डिफाल्ट (Default) - कंप्यूटर की भाषा में डिफाल्ट (Default) का मतलब है कि किसी भी Software को उस सेटिंग पर ले जाना जिस पर प्रोग्रामर ने उसे बनाया था, यह एक प्रकार की preset value होती है
- डिलीट (Delete) - Computer Terminology के अनुसार Computer से किसी भी Text, File, Folder या Software को हटाने, मिटाने या Computer से निकालने को डिलीट (Delete) कहते हैं
- डीएनएस (DNS) - डीएनएस (DNS) का अर्थ है डोमेन नाम प्रणाली (Domain Name System) शार्ट में DNS, यह आपकी साइट का मुख्य पता या Web Address होता है, जैसे Google का Domain Name है, www.google.com इसमें ".com " Domain है।
- डाउनलोड (Download) - Internet या और किसी माध्यम से Computer में Data प्राप्त किया जाता है तो यह प्रकिया डाउनलोड (Download) कहलाती है
- डेस्कटॉप (Desktop) - कम्प्यूटर Start होने के बाद जो पहली screen दिखाई देती है। जिसमें फाईल फोल्डर या प्रोग्राम के अायकन होते हैं, Start Menu होता है और वालपेपर होता है वह आपके कंप्यूटर का डेस्कटॉप कहलाता है
E से शुरू होने वाले
- ई- कॉमर्स (E-Commerce) - इंटरनेट के जरिये व्यापार का करना ही ई-कॉमर्स कहलाता है चाहे वह सामान खरीदना या बेचना।
- ईमेल (Email) - इंटरनेट के माध्यम से चिठ्ठी या मैसेज भेजना ईमेल (Email) कहलाता है Email को Electronic Mail भी कहते हैं
- इमोजी (Emoji) - कार्टून वाले चेहरे यानि इमोजी का प्रयोग इंटरनेट पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिये किया जाता है, अगर किसी को कहना हैं कि मैं गुस्सा हूॅ तो गुस्से वाला इमोजी, अगर किसी को बताना है आप खुश हैं तो मुस्कराता हुआ इमोजी 😊😋
- इमोटिकॉन (emoticon) - यह भी ईमाेजी की तरह ही हाेता है, इमोटिकॉन (emoticon) भी भावनाओं का व्यक्त करते हैं लेकिन इसे आप सीधे-सीधे की-बोर्ड की सहायता से बना सकते हैं जैसे happy face के लिये - :)
- एक्सेल (Excel) - Microsoft Excel एक बहुत ही उपयोगी Office Software है, यह MS Office के पैकेज में साथ्ा आता है इसमें आप एक Spread Sheet तैयार कर सकते हैं और उनकाे Tabular format में open, create, edit, formatting, calculate, share एवं print आदि करने का कार्य कर सकते हैंं
- ईथरनेट (Ethernet) - ईथरनेट (Ethernet) लोकल एरिया नेटवर्क तैयार करने का एक प्रोटोकॉल होता है। ईथरनेट (Ethernet) का प्रयाेेग एक से अधिक कंप्यूटरों के लिए इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए उपयोग किया जाता है
- एन्क्रिप्शन (Encryption) - इन्क्रिप्शन किसी मैसेज या सूचना को भेजने की एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक डाटा को एक अलग फॉर्म में कनवर्ट कर जाता है और केवल सूचना को भेजने वाला और प्राप्त करने वाला ही इसे पढ सकता है
- इलेक्ट्रॉनिक आर्टिकल सर्विलांस (EAS) - इलेक्ट्रॉनिक आर्टिकल सर्विलांस (Electronic Article Surveillance) नये जमाने का एंटी थीफ सिस्टम (Anti-thief systems) है, ऐसे लोग जो दिन के समय भी लाइब्रेरी या शॉपिंग मॉल से लोगों की नजर बचाकर सामान चोरी कर लेते हैं, यह तकनीक उन्हीं लोगों को पकडने के लिये है।
F से शुरू होने वाले
- फेसबुक (Facebook) - फेसबुक (Facebook) वर्तमान में दुनिया का सबसे बडी Social Networking Website है, इसे मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने बनाया थ्ाा जब वह काॅॅलेज में पढा करते थ्ाे
- एफ ए क्यू (FAQ) - एफ ए क्यू (FAQ) का पूरा अर्थ है अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न यानि Frequently Asked Questions
- फैट 32 (FAT32) - फैट 32 (FAT32) का पूरा अर्थ है File Allocation Table, इसका प्रयाेग हार्ड डिस्क ड्राइव की स्टोरेज के प्रकार को दर्शाने के लिये किया जाता है
- फाइल एक्सटेंशन (File Extension) - कंप्यूटर फाइल की पहचान के लिये उसके पीछे कुछ श्ाब्द यानि फाइल एक्सटेंशन जोड देता हैं, जिससे बडी अासानी से पता चल जाता है कि यह फाइल किस प्रकार की फाइल है। इसे फाइल एक्सटेंशन (File extension) कहते हैं
- फ़ायरवॉल (Firewall) - फ़ायरवॉल (Firewall) कंप्यूटर सिस्टम या नेटवर्क का एक हिस्सा है जिसका प्रयोग अनाधिकृत उपयोग को रोकने के लिये किया जाता है
- एफटीपी(FTP) - फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (एफटीपी) एक इंटरनेट प्रोटोकॉल होता है, जिसमें TCP/IP connections के माध्यम से दो कंप्यूटरों के बीच फाइलों का आदान-प्रदान करते हैं
G से शुरू होने वाले
- गेटवे (Gateway) - गेटवे (Gateway) इंटरनेट के माध्यम से बना हुआ एक ऐसा नेटवर्क होता है जो दो या उससे अधिक कंप्यूटरों के बीच एक पुल का काम करता है, जिससे उनके बीच में डाटा ट्रांसफर किया जा सके
- गूगल (Google) - गूगल वर्तमान में विश्व का सबसे बडा सर्च इंजन हैं, इंटरनेट पर कुछ भी खोजने के लिये गूगल का ही इस्तेमाल किया जाता है
- गूगल ड्राइव (Google Drive) - गूगल ड्राइव (Google Drive) गूगल की क्लाउड स्टोरेज सर्विस है
- गीगाबाइट (Gigabyte) - गीगाबाइट (Gigabyte) को आप GB के नाम से भी जानते हैं यह कंप्यूटर की मैमोरी माञक हैं 01 गीगाबाइट में 1024 MB यानि 1024 मेगाबाइट होते हैं हार्डडिस्क अाैर पेनड्राइव गीगाबाइट के हिसाब से ही खरीदी जाती हैं - A gigabyte is 109 or 1,000,000,000 bytes.= 1024 megabyte
- गीगाहर्ट्ज (Gigahertz) - गीगाहर्ट्ज़ (Gigahertz) का अर्थ कंप्यूटर का प्रोसेसर की Clock Speed से है कि वह 1 सेकेण्ड की किनते डाटा की गणना कर सकता है
- जीआईएस (GIS) - जीआईएस (GIS) का पूूरा अर्थ है ज्योग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम है इसके माध्यम से पृथ्वी की भौगोलिक आकृतियों, भू-भागों आदि को डिजिटल रूप में प्रस्तुत किया जाता है
- जीपीएस (GPS) - जीपीएस (GPS) का पूरा अर्थ है ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम यह सैटेलाइट आधारित नेविगेशन सिस्टम है जो रीयल टाइम लोकेशन बताता है
- जीपीयू (GPU) - जीपीयू (GPU) का पूरा अर्थ है ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (Graphics processing unit) GPU एक प्रोसेसर की तरह काम करता है जिसके अंदर ग्राफिक्स कैलकुलेशन होती हैं, यानि जीपीयू (GPU) Computer में ग्राफिक्स का सारा काम देखता है
H से शुरू होने वाले
- एचटीटीपी (HTTP) - एचटीटीपी (HTTP) का पूरा अर्थ है हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल (HyperText Transfer Protocol) एक एप्लीकेशन प्रोटोकॉल है जिसका प्रयोग इंटरनेट पर डाटा ट्रांसफर करते समय किया जाता है
- एचटीएमल (HTML) -एचटीएमल (HTML) का पूूरा अर्थ है हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लेंगुएज (Hypertext Markup Language) इसका प्रयाेग Web Pages Design करने के लिये किया जाता है
- हैकर (Hacker) - हैकर (Hacker) वह व्यक्ति होते हैं तो प्रोग्रामर द्वारा बनाये गये प्रोग्राम में अनाधिकृत रूप से प्रवेश प्राप्त कर लेते हैं और सिस्टम को अपने नियंंञण में ले लेते हैं
- हार्ड कॉपी (Hard Copy) - अगर आप किसी डॉक्यूमेंट की कॉपी प्रिंटर द्वारा प्रिंट कर रहे हैं तो असल में आप उसकी हार्ड कॉपी या कागज़ी प्रति तैयार कर हैं।
- हार्ड डिस्क (Hard Disk) - हार्ड डिस्क (Hard Disk) में कम्प्यूटर के सभी प्रोग्राम और डाटा सुरक्षित रहते है। हार्ड डिस्क की मेमोरी स्थायी होती है, इसीलिए कम्प्यूटर को बंद करने पर भी इसमें सुरक्षित प्रोग्राम और डाटा समाप्त नहीं होता है।
- हार्डवेयर (Hardware) - हार्डवेयर Computer का Machinery भाग होता है जैसे LCD, की-बोर्ड, माउस, सी0पी0यू0, यू0पी0एस0 आदि जिनको छूकर देखा जा सकता है। इन Machinery Part के मिलकर computer का बाहरी भाग तैयार होता है
- हाइबरनेट (Hibernate) - Hibernate वह प्रकिया है जिसमें आप अपने कम्प्यूटर के अन्दर किये जा रहे समस्त कार्य को बिना बन्द या समाप्त किये कम्प्यूटर को शटडाउन कर सकते है
- होम पेज (Home Page) - किसी भी Web site के पहले पेज को ही होम पेज (Home Page) कहतेे हैं जब आप किसी Web site को ओपन करने हैं तो आपको सबसे पहले होम पेज (Home Page) ही दिखाई देेेेता है
- हब (Hub) - हब (Hub) एक एेेसी hardware device होती है जो कई सारे कंप्यूटर को Network से जोडने का काम करती है
- हाइपरलिंक (Hyperlink) - हाइपरलिंक (Hyperlink) एक ऐसा लिंक होता है जिसे किसी शब्द, इमेज या वीडीयो से जोड दिया जाता है और जब आप इस पर क्लिक करते हैं जो अाप किसी दूसरे पेज पर चले जाते हैं
I से शुरू होने वाले
- आइकॉन (Icon) -आइकॉन किसी प्रोग्राम अथवा कंप्यूटर के किसी फोल्डर का छोटा चित्र होता है, जिससे उस फोल्डर या प्रोग्राम की पहचान की जा सकती है और क्लिक करके प्रोग्राम या फोल्डर को खोला जा सकता है
- इंटरफेस (Interface) - इंटरफेस (Interface) के माध्यम से यूजर कंंप्यूटर के साथ बेहतर तरीके से communicate कर पाता है, कंप्यूटर में इसे ग्राफ़िकल यूज़र इंटरफ़ेस (graphical user interface) कहते हैं
- आईसीएस (ICS) - आईसीएस (ICS) का पूरा अर्थ है इंटरनेट कनेक्शन शेयरिंग (Internet Connection Sharing) इसके माध्यम से आप Local Area Network (LAN) में अपने Computer का Internet Connection दूसरे Computer के साथ Share कर सकते हैं
- आईएमएपी (IMAP) - आईएमएपी (IMAP) आपके कंप्यूटर पर मेल क्लाइंट के जरिये ईमेल के सर्वर से ईमेल डाउनलोड करने की अनुमति देता है।
- इनबॉक्स (Inbox) - इनबॉक्स (Inbox) शब्द ईमेल से जुुुुडा हुआ है, जिस स्थान या फोल्डर में आपको आने वाले ईमेल आपको प्राप्त होते हैं वह इनबॉक्स (Inbox) कहलाता है
- इंडेक्स (Index) - इंडेक्स (Index) का अर्थ है Computer में Data की List तैयार करना, जिसमें आपकी सभी फाइलें और डाटाबेस एन्ट्रीयॉ भी हो सकती हैं
- इनपुट (Input) - Computer में कोई डाटा या निर्देशों को Enter करते हैं तो यह इनपुट (Input) कहलाता है
- इनपुट डिवाइस ( Input Device) - Input Device वे Hardware Device होते है जिनके द्वारा हम अपने डाटा या निर्देशों को Computer में Input करा सकते हैं जैसे की-बोर्ड
- इंस्टॉल (Install) - किसी प्रोग्राम को Computer में स्थापित करना इंस्टॉल (Install) कहलाता है
- इंटरनेट (Internet) - इंटरनेट (Internet) को हिंदी में अंतरजाल भी कहते हैं, यह एक ऐसा नेटवर्क है जिससे दुनिया भर के कंप्यूटर एक दूसरे से जुडे हुए हैं, इसमें इंटरनेट प्रोटोकॉल के जरिये सूचना का आदान प्रदान करते हैं
- आईपी(IP) - आईपी (IP) का पूरा अर्थ है Internet Protocol जब कम्प्यूटर को इंटरनेट से जोडते हैं तो आपके डिवाइस को इंटरनेट पर पहचाने के लिये एक खास कोड दिया जाता है, जिससे आपकी लोकेशन और नेटवर्क का पता चलता है। इस कोड को आईपी एड्रेस (IP address) या इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस (Internet Protocol Address) कहते हैं।
J से शुरू होने वाले
- जावा (JAVA) - जावा (JAVA) एक प्रोग्रामिंग भाषा (programming language) है, इसे सन माइक्रोसिस्टम्स (Sun Microsystem) द्वारा विकसित किया गया था
- जेपीईजी (JPEG) - जेपीईजी (JPEG) कंप्यूटर में ईमेज केे लिये आमतौर पर प्रयोग किया जाने वाला फ़ाइल फॉर्मेट है
- जॉयस्टिक (Joystick) - जॉयस्टिक (Joystick) एक Input Device है जिसका प्रयोग कंप्यूटर पर गेम्स खेलने के किया जाता है
- जैमर (Jammer) - जैमर (Jammer) एक ऐसा यंत्र है, जो मोबाइल फोन को बेस स्टेशन से सिग्नल लेने से रोकता है, इसे Phone Jammer भी कहते हैं
- जूमला (Joomla) - जूमला (Joomla) भी ब्लाॅॅॅगर की तरह ही एक नि:शुल्क प्लेटफार्म है, जहां ब्लांगिग की जा सकती है
- जंक फाइल (Junk File) - कंंम्यूटर में पडी बेकार और अनुपयोगी फाइलों का जंक फाइल (Junk File) कहते हैं
- जेल ब्रेक (Jail Break) - जेल ब्रेक (Jail Break) का प्रयोग आईफोन में किया जाता है, जब आप Iphone jailbreak कर रहे हाेते हैं जब आप असल में Iphone की डिफाल्ड सिक्याेेिरिटी को ब्रेक कर चुके होते हैं और सिस्टम में मनचाहे बदलाव कर सकते हैं बिलकुल जैसे android काे Root किया जाता है
K से शुरू होने वाले
- केबीपीएस (Kbps) - तकनीकी भाषा में data transfer rate के लिये केबीपीएस (Kbps) का प्रयोग किया जाता है, केबीपीएस (Kbps) का पूरा अर्थ है किलो बाइट पर सेकेण्ड (Kilobytes per second)
- कीबोर्ड (Keyboard) - Keyboard) एक इनपुट डिवाइस है जिससे कंप्यूटर में टाइपिंग का काम लिया जाता है और कंमाड एंटर की जाती हैं
- कीबोर्ड शार्टकट्स (Keyboard shortcuts) - माउस के बजाय किसी प्रोग्राम काे ओपन करने के लिये या किसी कंमाड का एप्लाई करने के लिये कीबोर्ड के कुछ बटनों काे एक साथ दबाकर एक कॉम्बिनेशन बनाया जाता है - जैसे माउस से कॉपी करने के बजाये आप Ctrl+c से कॉपी कर सकते हैं इसे ही Keyboard Shortcuts कहते हैं
- कीलॉगर (Keylogger) - कीलॉगर (Keylogger) एक Spy Tool है, इसका प्रयोग कीबोर्ड को Record करने में किया जाता है यानि आप Keyboard से कुछ Type करते है तो वह भी Record हो जाता है
- कीस्ट्रोक (keystroke) - कीबार्ड पर टाइपिंग करते समय आप जितनी बार कीबोर्ड के बटन को प्रेस करते हैं वह कीस्ट्रोक (keystroke) कहलाता है इसमें स्पेस के बटन काे भी गिना जाता है यानि अगर आपने टाइप किया my big guide तो इसमें कुल 12 कीस्ट्रोक (keystroke) हुए
- कीवर्ड (Keywords) - कीवर्ड (Keywords) उन शब्दों को कहते है जिनको आप इंटरनेट पर कुछ सर्च करने के लिये आप गूगल या बिंंग जैसे सर्च इंजन में टाइप करते हैं और सर्च इंजन द्वारा आपके द्वारा टाइप किये गये कीवर्ड को ब्लॉग और वेबसाइट में खोजा जाता है और आपके कीवर्ड (Keywords) से मिलते जुलते परिणाम आपको दिखा दिये जाते हैं
L से शुरू होने वाले
- लैन (LAN) - लैन (LAN) का पूूरा अर्थ है लोकल एरिया नेटवर्क (local area network) यह नेटवर्क एक प्रकार है, लोकल एरिया नेटवर्क (local area network) के माध्यम से ऑफिस, घर या स्कूल के कंप्यूटर केबल या वाईफाई के द्वारा अापस में जुडे रहते हैं और बिना इंटरनेट के फाइल ट्रांसफर और प्रिंटर शेयर आदि कर सकते हैं
- लैपटॉप (Laptop) - लैपटॉप (Laptop) एक प्रकार का portable computer होता है, इसे कहीं भी अासानी से लाया व ले जाया जा सकता है
- लेसर प्रिंटर (Laser Printer) - कलर प्रिंटर के मुकाबले प्रोफेशलन रूप से लेजर प्रिंटर (Laser Printer) का प्रयोग किया जाता है, इसमें लेजर तकनीक की सहायता से पेपर पर प्रिंट किया जाता है, इसकी क्षमता 18 पेज प्रति मिनट से लेकर, सबसे तेज़ गति वाले मॉडल प्रति मिनट 200 से अधिक पेज प्रिंट कर सकते हैं
- लॉग इन (login) अगर आपका पहले से एक इंटरनेट पर खाता है, तो अपना केवल अपना ईमेल पता या फ़ोन नंबर और पासवर्ड डालकर अपने खाते में प्रवेश करते हैं इस प्रकिया को लॉग इन (login) कहते हैं।
- लॉग आउट (Log out) - लॉग इन (login) किये गये खाते से बाहर निकलने की प्रक्रिया लॉग आउट (Log out) कहलाती है
- लिंक्डइन (LinkedIn) - लिंक्डइन (LinkedIn) एक Business Social Networking Website हैं, यहां केवल पेशवर लोग अकांउट बनाते हैं, जहां आप नौकरियां खोज सकते हैैं और अपने प्राेफेशनल नेटवर्क बना सकते हैं
- लिनक्स (Linux) - लिनक्स (Linux) एक ओपेन सोर्स यानि फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम है, वर्तमान में उबण्टू, लिनक्स का अत्यन्त लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम है
M से शुरू होने वाले
- मदरबोर्ड (Motherbord) - यह कंप्यूटर का वह भाग होता है जो आपके इनपुट और आउटपुट डिवाइस मेमोरी और प्रोसेसर को जोडेे रखता है, यह एक प्रकार का प्रिंटेड सर्किट बोर्ड होता है इसे आप mb, mainboard, mboard, mobo, mobd, backplane board, base board, main circuit board, planar board, system board के नाम से भी जानते हैं
- मेगा पिक्सेल (Mega Pixels) - पिक्सल किसी भी स्क्रीन या फोटो की सबसे छोटी इकाई होता है, कोई भी फोटो या स्क्रीन इन्हीं पिक्सल से मिलकर बनी होती है 10 लाख पिक्सल से मिलकर 1 मेगा पिक्सल बनता है, यानि 1 मेगा पिक्सल में 10 लाख पिक्सल होते हैं
- मेल मर्ज (Mail Merge) - मेल मर्ज (Mail Merge) की मदद से आप एक साथ कई ईमेल, एनवलप और लेबल, विभिन्न जानकारियों के साथ अनेक लोगों को भेज सकते हैं। जिससे आप बडी ही आसानी से एक ही वर्ड टैम्पलेट को तैयार कर कई लोगों के लिये लैटर बना सकते हैं
- न्यूनतम सिस्टम आवश्यकताएं (Minimum System Requirements) - Operating System/ software के लिये सिस्टम आवश्यकताएँ होती हैं, सीधी सी भाषा में आपके आपके कम्प्यूटर में वह हार्डवेयर का होना आवश्यक है जो किसी आपरेटिंग सिस्टम/सॉफ्टवेयर की System requirements में लिखा है अगर नहीं है तो सिस्टम अपनी पूरी शक्ति से नहीं चल पायेगा।
- जैसे विण्डोज 7 की सिस्टम आवश्यकताएँ है-
- 1 gigahertz (GHz) or faster 32-bit (x86) or 64-bit (x64) processor.
- 1 gigabyte (GB) RAM (32-bit) or 2 GB RAM (64-bit)
- 16 GB available hard disk space (32-bit) or 20 GB (64-bit)
- DirectX 9 graphics device with WDDM 1.0 or higher driver
- माउस (Mouse) - माउस' एक हार्डवेयर है और कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाला इनपुट डिवाइस है, इसे पॉइंटर डिवाइस (pointing device) माउस की सहायता से आप कंप्यूटर में दिखाई देने वाले तीर के आयकन जिसे कर्सर करते हैं को मूव कर सकते हैं
- मैक्रो (Macro) - मैक्रो (Macro) एक प्रकार का रिकॉर्डिंग टूल है यह आपके द्वारा किये गये कार्य को रिकार्ड कर लेता और रन कराने पर उसी क्रम में उन्हें दोहरा देता है
- माइक्रोफोन (Microphone) - माइक्रोफोन को Mic या Mike भी बोला जाता है जो माइक्रोफोन एक ऐसा डिवाइस है जो आपकी आवाज़ को डिजिटल डाटा में बदलता है. ये कंप्यूटर में एक Input Device की तरह इस्तेमाल होता है
- मॉडेम (Modem) - पारंपरिक तरीके से Internet की सुविधा को प्राप्त करने के लिए मॉडेम की आवश्यकता होती है। यह Telephone Line से आने वाले Analog Signal को Modulate करके Digital Signal में बदलता है और Computer से आने वाले Signal को Demodulate करके Analog Signal में बदलकर उसे वापस भेज पाए और इसी प्रणाली को आसान शब्दों में Modulation और Demodulation कहते है।
N से शुरू होने वाले
- एनआईसी (NIC) - एनआईसी (NIC) की Fullform है नेटवर्क इंटरफेस कार्ड (Network Interface Card) इसे ईथरनेट कार्ड (Ethernet card) और नेटवर्क एडाप्टर (network adapter) भी कहा जाता है, अगर ऐसा कार्ड होता है जिसेे motherboard केे साथ कनेक्ट कर कंप्यूटर को ईथरनेट केबल के साथ इंटरनेट या नेटवर्क से जोडा जा सकता है
- नेटवर्क (Network) - कंप्यूटर, सर्वर, मेनफ्रेम, नेटवर्क डिवाइस या अन्य ऐसी डिवाइस जो एक दूसरे से डाटा शेयर करती है उनका आपस का कनेक्शन चाहे वह वायरलैस हो या केबल द्वारा नेटवर्क Network) कहलाता है, हम पूरी दुनिया के कंप्यूटर और स्मार्टफोन इंटरनेट के माध्यम से एक दूसरे से जुडेे हैं, इंटरनेट नेटवर्क (Network) का सबसे अच्छा उदाहरण है
- नार्थ ब्रिज (Northbridge) - मदरबोर्ड का एक भाग होता है असल मेंं मदरबोर्ड दो में नार्थ ब्रिज (Northbridge) और साउथ ब्रिज (South Bridge) नाम के दो सर्किट होते हैं इसमें से नार्थ ब्रिज (Northbridge) का काम CPU और सीपीयू के कॅल्क्युलेटेड डेटा और इनफार्मेशन डेटा को साउथ ब्रिज तक पहुचाना होता है
- नम लॉक (Num lock) - नम लॉक (Num lock) कंप्यूटर का कीबोर्ड पर दी गयी एक टॉगल की(Toggle keys) होती है अगर नम लॉक (Num lock) ऑन है तो आपके कीबोर्ड का न्यूमेरिक कीपैड काम करेगा अगर नम लॉक (Num lock) ऑफ है तो यह डिसेबल हो जायेगा और कर्सर कंट्रोल कीज(Cursor control keys) की तरह काम करेगा
- एनएफसी (NFC) - NFC की फुलफॉर्म है नियर फील्ड कम्युनिकेशन (Near Field Communication) है, यह एक High Frequency Wireless Communication Technology है, जो कम दूरी यानि ज्यादा से ज्यादा 10 सेमी की दूरी से दो डिवाइसों के बीच डाटा ट्रांंसफर कर सकती है
- नेट न्यूट्रैलिटी (Net Neutrality) -नेट न्यूट्रेलिटी (Net Neutrality) से आप इंटरनेट पर पूरी तरह से आजाद हैं, एक बार डेटापैक डलवाने के बाद आप किसी भी बेवसाइट को यूज कर सकते हैं और जो स्पीड आपने सलेक्ट की है वह सभी बेवसाइट पर एक समान रहेगी। कोई भी बेवसाइट या एप्लीकेशन के लिये अलग से फीस नहीं देनी होती है। आप बिलकुल आजादी से इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैंं। इसे नेट न्यूट्रैलिटी (Net Neutrality) कहते हैं।
O से शुरू होने वाले
- आउटपुट डिवाइस (Output Device) - यूजर द्वारा दी गयी कंमाड के अाधार पर प्रोसेस की गयी जानकारी का आउटपुट कंप्यूटर द्वारा आपको दिया जाता है जो आपको Output Device या आउटपुट यूनिट द्वारा प्राप्त हो जाता है आउट डिवाइस का सबसे बेहतर उदाहरण आपका कंप्यूटर मॉनिटर है यह i/o devices कहलाती है
- ओएस (OS) - ओएस (OS) का पूरा नाम Operating System या प्रचालन तंत्र हैं, यह कई सारेे प्राेग्राम का समूह होता है ऑपरेटिंग सिस्टम hardware और हमारे यानि यूजर्स के बीच एक पुल का काम करता है
- ऑप्टिकल स्कैनर (Optical Scanner) - ऑप्टिकल स्कैनर (Optical Scanner) एक ऐसी hardware device है जो किसी भी hardcopy (कोई फोटो, प्रिंट या हाथ से लिखा कागज) को लाइट द्वारा स्कैन कर डिजिटर रूप में बदल देती है जिससे आप उसे कंप्यूटर सुरक्षित रख सकें, आजकल ऑप्टिकल स्कैनर (Optical Scanner) का प्रयोग biometric data काे इकठ्ठा करने के लिये भ्ाी किया जा रहा है
- ओएमआर (OMR) - ओएमआर की फुल फॉर्म ऑप्टिकल मार्क रीडर (Optical mark reader) कहते हैं, जिन बहुविकल्पीय उत्तर वाले प्रश्नों के उत्तर देने में ऑप्टिकल आंसर शीट का प्रयोग किया जाता है, उन ओएमआर शीट को चैक करने में लिये ऑप्टिकल मार्क रीडर (Optical mark reader) द्वारा ऑटोमेटिक प्रोसेसिंग की जाती है और ऑप्टिकल मार्क रिकॉगनेशन के आधार पर उत्तरों की जांच की जाती है इससे बहुत कम समय ही ढेर सारी ऑप्टिकल आंसर शीट बिना किसी गलती के चैक की जा सकती है
- ओसीआर (OCR) - OCR यानी Optical Character Reader जो ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन तकनीक पर काम करता है जिससे हाथ से लिखे या टाइप कर प्रिंट किये या किसी न्यूजपेपर या बुक के किसी भी पेज को स्कैन कर टैक्स्ट में कन्वर्ट किया जा सकता है जिससे उसे दोबारा एेडिट किया जा सके
- ओटीजी केबल (OTG Cable) - USB OTG का पूरा नाम यानि Full Form है On The Go अगर OTG Compatible Device है यानि ऐसी डिवाइस है जो OTG सपोर्ट करता है. तो उसे आप ओटीजी केबल (OTG Cable) से आप कई प्रकार के अलग-अलग डिवाइस अपने फोन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं
P से शुरू होने वाले
- प्रोटोकॉल (Protocol) - जब दो कंप्यूटरों को आपस में नेटवर्किग (Networking) के माध्यम से जोडा जाता है तो यहां पर कुछ उन Computers के बीच कम्न्युकेशन (Communication) के कुछ नियम होते हैं और इन्हीं नियम (Rule) के संग्रह को प्रोटोकॉल (Protocol) जाता है
- प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज (Programming Language) - प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज (Programming Language) एक स्पेशल कैरेक्टर का सेट होती है जिसे केवल Computer ही समझ सकते हैं, यह Computer को निर्देश देने के काम आती है, सीधे शब्दों में कहा जाये तो कोई भी Software Programs, प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज (Programming Language) सेे तैयार निर्देशाेें का एक सेट होता है, कुछ प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज (Programming Language) उदाहरण हैं C,C++,JAVA ,Visual Basic आदि
- पीसीआई (PCI) - पीसीआई (PCI) का पूरा नाम peripheral Controller Interface होता है, इसका प्रयोग Computer Motherboard के साथ अलग से ग्राफिक कार्ड, साउण्ड कार्ड, लेनकार्ड, इंस्टॉल करने में किया जाता है, पीसीआई (PCI) एक यह 32 बिट का इनपुट आउटपुट स्लॉट होता है
- प्रिंटर (Printer) - Printer एक Output Device होती है, इसका प्रयोग डेटा यानि Soft Copy की Hard Copy बनाने के लिये किया जाता है।
- प्राइमरी स्टोरेज डिवाइस (Primary Storage Device) - प्राइमरी स्टोरेज डिवाइस (Primary Storage Device) कंप्यूटर की मुख्य मैमारी होती है जो सीधे तौर पर CPU से जुडा रहता है और यूजर द्वारा इनपुट किये डाटा और प्रोसेस डाटा को संगृहीत करने का कार्य करता है, इसका सबसे अच्छा उदाहरण है हार्डडिस्क
- पावर सप्लाई (Power supply) - पावर सप्लाई (Power Supply) को SMPS यानि स्विच मोड पॉवर सप्लाई (Switch-mode power supply) के नाम से जाना जाता है, सीपीयूू में Motherboard, Harddisk, Processor को काम करने के लिए बिजली की जरुरत को पूरा करती है
Q से शुरू होने वाले
- क्वर्टी (QWERTY) - आधुनिक कीबोर्ड पुराने टाइप राइटर से लिया गया है अगर आप गौर से देखें तो कीबोर्ड के अक्षर QWERTY से शुरु होते हैं। क्रिस्टोफर लैथम शोलेज (Christopher Latham Sholes) ABCD क्रम वाले टाइप राइटर के बटन जाम हो रहे थे यही वजह है कि आपके कीबोर्ड में QWERTY शब्दों का इस्तेमाल किया गया ताकि टाइप करने में आसानी रहे।
- क्वेरी (Query) - क्वेरी (Query) का मतलब एक प्रकार का Questions होता है, क्वेरी (Query) का प्रयोग किसी डाटाबेस से सटीक डाटा निकालने के लिये किया जाता है इसे आप एक प्रकार का फिल्टर भी कह सकते हैं जैसे आप गूगल सर्च में कोई कीवर्ड टाइप करते हैं तो वह सर्च क्वेरी कहलाता है
- क्यूआर कोड (QR Code) - QR Code को क्विक रिस्पांस कोड (Quick Response Code) कहते हैं जिसमें छिपी होती है ढेर सारी जानकारी अगर आपके फोन में क्यूआर कोड रीडर है तो आप एक सेकेण्ड में क्यूआर कोड (QR Code) से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, यह क्विक रिस्पांस (Quick Response) करता है
- क्वाड कोर (Quad core) - कोर (Core) सीपीयू यानि Processor के अंदर लगी एक गणना (computation) करने वाली यूनिट या चिप होती है, Single Core Processor ज्यादा बोझ पडते ही हैंग होने लगता था, इसलिये इसकी क्षमता बढाने के लिये प्रोसेसर में अतिरिक्त कोर (Core) लगाये जाते हैं, चार कोर मतलब - Quad Core
R से शुरू होने वाले
- रैम (RAM) - रैम (RAM) की फुलफार्म रैन्डम एक्सिस मैमरी (Random-access memory) होती है, रैम कम्प्यूटर को वर्किग स्पेस प्रदान करती यह एक प्रकार की अस्थाई मैमोरी होती है, इसमें कोई भी डाटा स्टोर नहीं होता है। जब हम कोई एप्लीकेशन कम्प्यूटर में चलाते हैं, तो वह चलते समय रैम का प्रयोग करती है।
- रिबूट (Reboot) - रिबूट (Reboot) का मतलब है कि पहले से ऑन सिस्टम चाहे वह मोबाइल हो या कंप्यूटर उसे रीस्टार्ट करना, रिबूट (Reboot) एक सामान्य प्रक्रिया है जिसे लोग अक्सर इस्तेमाल करते हैं
- रोम (ROM) - रोम (ROM) का पूरा नाम है रीड ऑनली मैमारी (Read-only memory) यह भी कंप्यूटर और मोबाइल का महत्वपूूर्ण भाग होता है, रैम (RAM) के उलट रोम (ROM) में डाटा स्थाई रूप से सुरक्षित किया जा सकता है, रोम मैमोरी में उपलब्ध डाटा काे सिर्फ पढ़ सकते हैं उसमें बदलाव नहीं कर सकते।
- रिमोट डेस्कटॉप (Remote Desktop) - Remote Desktop एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमें इंटरनेट द्वारा सॉफ्टवेयर की मदद से दो कंप्यूटरों को अापस में कनेक्ट किया जा सकता है और स्क्रीन शेयर करायी जा सकती है अौर पूरे के पूरे Computer को कंट्रोल किया जा सकता है। इसके लिये जो प्रक्रिया अपनायी जाती है वह रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन (Remote Desktop Connection) कहलाती है।
S से शुरू होने वाले
- सोशल मीडिया ( Social Media ) - Social Media एक आभासी दुनिया है जिस पर आप इंटरनेट के माध्यम से पहुंच बना सकते हैंं और अपनी बात बिना टीवी, रेडियो और अखबार के लोगों के बीच पहुॅचा सकते हैं, सोशल मीडिया ( Social media ) के कई प्रचलित प्लेटफॉर्म हैं जैसे फेसबुक, यूट्यूूूब ट्विटर और इंस्टाग्राम, इंटरनेट से जुडा होने के कारण सोशल मीडिया (Social media) एक विशाल नेटवर्क बन गया है
- सॉफ्टवेयर ( Software ) - Software Computer का वह Part होता है जिसको हम केवल देख सकते हैं और उस पर कार्य कर सकते हैं, Software का निर्माण Computer पर कार्य करने को Simple बनाने के लिये किया जाता है
- स्टार टोपोलॉजी ( Star Topology ) - स्टार टोपोलॉजी ( Star Topology ) Local Area Network ( LAN ) का एक प्रकार है , नेटवर्क ( Network ) किस तरह का है यानि इसकी आकृति, ले-आउट या संरचना किस प्रकार की है इसे Topology कहते हैं स्टार नेटवर्क टोपोलॉजी ( Star Network Topology ) मेंं एक हब से ही सारे कंप्यूूटरों को जोडा जाता है, इस नेटवर्क में एक होस्ट कम्प्यूटर होता है, जिससेे बाकी सभी कंप्यूटरों कंट्रोल किया जा सकता है
- सेल्फ़ी ( Selfie ) - सेल्फी का अर्थ है एक ऐसी तस्वीर जो अपने कैमरे, स्मार्टफोन या वेबकैम से खुद ही खीची हो, यानी खुद ही अपनी तस्वीरें खींच कर सोशल मीडिया पर अपलोड और शेयर करने का चलन 'सेल्फी' नाम से जाना जाने लगा है
T से Z तक बहुत जल्द अपलोड किया जायेगा
4 comments:
or bhi bahut sari post is blog pr upload ki jayengi aap sabhi blog ko dekhte rahiye.....
शुरुआत कोडर के लिए c ++ प्रोग्राम
स्टैक के लिए कार्यान्वयन - सरणी संस्करण नमूना कोड
Nice Sir Ji!
Useful Info Keep Posting
Hi
Post a Comment