- जिस भी Table के सेल में SUM formula लगाना चाहते हैं उसमें Click कीजिये।
- अब Keyboard से Ctrl+F9 प्रेस कीजिये।
- ऐसा करते ही उस सेल में कुछ इस प्रकार से {} Bracket आ जायेगें।
- अब इन {} Bracket के बीच में आपको SUM formula टाइप करना है कुछ इस प्रकार
- अगर आप ऊपर से नीचे SUM करना चाहते हैं तो आपकाे टाइप करना होगा =SUM(ABOVE)
- इस प्रकार अगर आप ऊपर से नीचे SUM करना चाहते हैं तो टाइप कीजिये =SUM(BELOW)
- और अगर left में दिये गये row का SUM करना चाहते हैं तो टाइप कीजिये=SUM(LEFT)
- अगर SUM करने के बाद आपने Table में कोई बदलाव किया है तो Excel की तरह इसमें formula अपने आप अपडेट नहीं हाेता है Formula Update करने के लिये आपकाे SUM वाले सेल पर Right-click और Update field को सलैक्ट करना होगा या Keyboard से Ctrl+F9 प्रेस करना होगा, इससे भी Formula Update हो जाता है।
- जैसे SUM formula के साथ LEFT, RIGHT, ABOVE, BELOW का इस्तेमाल किया जाता है उसी तरह MS WORD आप AVERAGE, COUNT, MAX, MIN, PRODUCT, SUM को भी LEFT, RIGHT, ABOVE, BELOW के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।
Wednesday, January 17, 2018
MS WORD में भी लगायें SUM formula (How To Use SUM formula in MS Word)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment