पेटीएम को इस्तेमाल करने के लिये आपको इंटरनेट कनेक्शन की कोई जरूरत नहीं है अब आप बिना इंटरनेट के भी पेटीएम से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं - 
- इसके लिये आपको पेटीएम का एक टोल फ्री नंबर 1800 1800 1234 अपने फोन से मिलाना होगा।
 - यह वही नंबर होना चाहिये जिस पर आपने पहले पेटीएम को रजिस्टर किया गया हो।
 - यहां सेे आप अपना 4 Digit Paytm PIN सेट कर सकते हैं, जिसे आप ऑफलाइन भुगतान के समय इस्तेेमाल कर सकते हैं।
 - एक बार पिन सेट होने के बाद आप ऑफलाइन पेटीएम इस्तेमाल कर पायेंगे।
 - किसी को पेमेंट भेजने के लिये आपको टोल फ्री नंबर 1800 1800 1234 मिलाना है।
 - अब जिसको पेमेंट भेजना है उसका मोबाइल नंबर टाइप करना है, फिर धनराशी जो आपको भेजनी है और अपना पिन टाइप करना है।
 - ऐसा करने सेे आपके पेटीएम ई वॉलेट (E-Wallet) से पैसा उस व्यक्ति केे ई वॉलेट (E-Wallet) में ट्रांसफर हो जायेगा।
 

No comments:
Post a Comment