- मोबाइल स्क्रीन शेयर कराने के लिये आपको एक एप्लीकेशन इंस्टॉल करनी होगी इसका नाम है Inkwire Screen Share + Assist यह एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर से फ्री मिल जायेगी।
- इसे दोनों फोन में इंस्टाॅल कर लीजिये।
- जब यह दोनों फोन में इंस्टॉल हो जाये तो इसे रन कीजिये।
- यहां आपको दो ऑप्शन दिखाई देगें।
- Share this android for another user to see अगर आप अपने फोन की स्क्रीन को शेयर करना चाहते हैं तो इस आप्शन का इस्तेमाल करें।
- See the share android दोस्त के फोन को अपने फोन पर देखने के लिये इस ऑप्शन का इस्तेमाल करें।
- जब आप फोन की स्क्रीन को शेयर करायेंगे तो आपको 12 अंकों का एक कोड दिखाई देगा, फोन की स्क्रीन तभी श्ाेयर हो पायेगी जब आपके दोस्त को आप वह 12 अंको का कोड बतायेगें, इसके अलावा यहां आप वाइस चैट भी कर सकते है।
- तो अगर आप भी अपने अपने फोन स्क्रीन को दूसरे फोन पर शेयर करना चाहते हैं तो Inkwire Screen Share डाउनलोड कीजिये।
Tuesday, January 16, 2018
आपके दोस्त की फ़ोन स्क्रीन दिखेगी आपके फ़ोन पर शेयर करें -Share your friend's phone screen on your phone
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment