Sunday, January 14, 2018

सिक्‍योरिटी स्‍लॉट से चोरी होने से बचायें लैपटॉप -How to Use Your Laptop Kensington Security Slot


वर्ष 1999-2000 में लैपटॉप की चोरी की बढ़ती घटनाओ को ध्यान में रखकर एक एंटी थेफ़्ट सिस्टम (Anti-theft system) डिजाइन किया है और पेटेंट कराया इसका नाम था। केंसिंग्टन सुरक्षा स्लॉट (Kensington Security Slot) जिसे के-स्लॉट (K-Slot) और केंसिंग्टन लॉक (Kensington lock) केे नाम से जाना जाता है। इसका उपयोग लैपटॉप को चोरी होने से रोकना था। जिसमें से सफल भी हुआ।  

कहॉ होता है Security Slot -

                               
लैपटॉप पर Right Side पर एक ताले जैसा चिन्‍ह होता है और साथ में एक छोटा सा स्लॉट दिया गया होता है, असल में ये ही के-स्लॉट (K-Slot)  होता है, जिसमें एक विशेष केबल को जोडा जाता है। 

सिक्‍योरिटी स्‍लॉट से चोरी होने से बचायें लैपटॉप - How to Use Your Laptop Security Slot

Kensington Security Lock को आप  Flipkart से खरीद सकते हैं, इसमें एक विशेष केबल होती है, जिसमें नंबर लॉक होता है, लैपटॉप को अकेला छोडते समय केबल को अपनी ऑफिस टेबल से जोडना हैै और फिर केबल को दूसरे स्‍लॉट को के-स्लॉट (K-Slot) से जोडना है और लॉक कर देना है। इस प्रकार आपका लैपटॉप चोरी होने से सुरक्षित हो जायेगा।

No comments: