- जिस भी Table के सेल में SUM formula लगाना चाहते हैं उसमें Click कीजिये।
- अब Keyboard से Ctrl+F9 प्रेस कीजिये।
- ऐसा करते ही उस सेल में कुछ इस प्रकार से {} Bracket आ जायेगें।
- अब इन {} Bracket के बीच में आपको SUM formula टाइप करना है कुछ इस प्रकार
- अगर आप ऊपर से नीचे SUM करना चाहते हैं तो आपकाे टाइप करना होगा =SUM(ABOVE)
- इस प्रकार अगर आप ऊपर से नीचे SUM करना चाहते हैं तो टाइप कीजिये =SUM(BELOW)
- और अगर left में दिये गये row का SUM करना चाहते हैं तो टाइप कीजिये=SUM(LEFT)
- अगर SUM करने के बाद आपने Table में कोई बदलाव किया है तो Excel की तरह इसमें formula अपने आप अपडेट नहीं हाेता है Formula Update करने के लिये आपकाे SUM वाले सेल पर Right-click और Update field को सलैक्ट करना होगा या Keyboard से Ctrl+F9 प्रेस करना होगा, इससे भी Formula Update हो जाता है।
- जैसे SUM formula के साथ LEFT, RIGHT, ABOVE, BELOW का इस्तेमाल किया जाता है उसी तरह MS WORD आप AVERAGE, COUNT, MAX, MIN, PRODUCT, SUM को भी LEFT, RIGHT, ABOVE, BELOW के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।
Sharp Mind
ek muhim aapke liye.........
Wednesday, January 17, 2018
MS WORD में भी लगायें SUM formula (How To Use SUM formula in MS Word)
अगर माउस अचानक खराब हो जाये तो - If the mouse suddenly gets damaged
Mouse आपके Computer का Remote Control जिसके बगैर Computer की कल्पना करना अभी तक तो असंभव है। हालांकि Touch Screen Computer बाजार में आ गये हैं लेकिन उनमें भी बहुत से काम करने के लिये Mouse की जरूरत पडती ही है। इससे Operating System पर काम करना बहुत आसान हो जाता है। फिर चाहे वह windows xp , windows 7 या फिर windows 8 ही क्यू न हो। इसी छोटे से Mouse की जरूरत पडती है। लेकिन अगर यह Mouse अचानक खराब हो जाये तो..... तो कोई बात नहीं आप कुछ समय से लिये अपने keyboard से भ्ाी अपने mouse के cuesor को चला सकते हैं। आईये जानते हैं कैसे -
- Control Panel को open कीजिये।
- Ease of Access Center या Accessibility Options को open कीजिये।
- Make the mouse easier to use पर Click कीजिये।
- Control the mouse with the keybord पर जाईये अौर turn on mouse key पर check लगाईये।
- Apply पर click कीजिये।
- आप Keybord से shortcut key Alt + Left Shift + Numlock को दबाकर भी enable कर सकते हो।
Tuesday, January 16, 2018
बिना इंटरनेट ऐसे चलाये पेटीएम - Bina Internet Paytm Kaise Chalaye
पेटीएम को इस्तेमाल करने के लिये आपको इंटरनेट कनेक्शन की कोई जरूरत नहीं है अब आप बिना इंटरनेट के भी पेटीएम से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं -
- इसके लिये आपको पेटीएम का एक टोल फ्री नंबर 1800 1800 1234 अपने फोन से मिलाना होगा।
- यह वही नंबर होना चाहिये जिस पर आपने पहले पेटीएम को रजिस्टर किया गया हो।
- यहां सेे आप अपना 4 Digit Paytm PIN सेट कर सकते हैं, जिसे आप ऑफलाइन भुगतान के समय इस्तेेमाल कर सकते हैं।
- एक बार पिन सेट होने के बाद आप ऑफलाइन पेटीएम इस्तेमाल कर पायेंगे।
- किसी को पेमेंट भेजने के लिये आपको टोल फ्री नंबर 1800 1800 1234 मिलाना है।
- अब जिसको पेमेंट भेजना है उसका मोबाइल नंबर टाइप करना है, फिर धनराशी जो आपको भेजनी है और अपना पिन टाइप करना है।
- ऐसा करने सेे आपके पेटीएम ई वॉलेट (E-Wallet) से पैसा उस व्यक्ति केे ई वॉलेट (E-Wallet) में ट्रांसफर हो जायेगा।
आपके दोस्त की फ़ोन स्क्रीन दिखेगी आपके फ़ोन पर शेयर करें -Share your friend's phone screen on your phone
- मोबाइल स्क्रीन शेयर कराने के लिये आपको एक एप्लीकेशन इंस्टॉल करनी होगी इसका नाम है Inkwire Screen Share + Assist यह एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर से फ्री मिल जायेगी।
- इसे दोनों फोन में इंस्टाॅल कर लीजिये।
- जब यह दोनों फोन में इंस्टॉल हो जाये तो इसे रन कीजिये।
- यहां आपको दो ऑप्शन दिखाई देगें।
- Share this android for another user to see अगर आप अपने फोन की स्क्रीन को शेयर करना चाहते हैं तो इस आप्शन का इस्तेमाल करें।
- See the share android दोस्त के फोन को अपने फोन पर देखने के लिये इस ऑप्शन का इस्तेमाल करें।
- जब आप फोन की स्क्रीन को शेयर करायेंगे तो आपको 12 अंकों का एक कोड दिखाई देगा, फोन की स्क्रीन तभी श्ाेयर हो पायेगी जब आपके दोस्त को आप वह 12 अंको का कोड बतायेगें, इसके अलावा यहां आप वाइस चैट भी कर सकते है।
- तो अगर आप भी अपने अपने फोन स्क्रीन को दूसरे फोन पर शेयर करना चाहते हैं तो Inkwire Screen Share डाउनलोड कीजिये।
Sunday, January 14, 2018
बिना नाम का फोल्डर बनायें और कारण भी जानें - How To Create A Folder Without Name And find out the reason
किसी फाइल या फाेल्डर को बिना नाम के बनाना-
फोल्डर बनाने के लिये उसे कोई ना कोई नाम देना पडता ही है, लेकिन एक ट्रिक है जिससे आप बिना नाम का फोल्डर बनाकर अपने दोस्तों को चकित कर कर सकते हो,- इसके लिये डेस्कटॉप पर किसी जगह पर राइट क्लिक कीजिये
- नया फोल्डर या फाइल बनाईये या आप पहले से बने किसी फोल्डर पर भी यह प्रयोग कर सकते हैं।
- माउस से राइट क्लिक कीजिये।
- अब रिनेम कीजिये।
- नाम टाइप करने के बजाये की-बोर्ड से Alt+ 160 या Alt + 255 दबाइये और एन्टर कीजिये।
- अगर आप लैपटॉप इस्तेमाल कर रहे हैं और उसमें न्यूमैरिक की-पैड नहीं है तो अलग से की-बोर्ड लगा लें।
- तैयार है आपका बिना नाम फोल्डर और फाइल
जानें यह ट्रिक काम कैसे करती है ?
यदि आप हिन्दी टाईपिंग जानते हैं तो आपको एक बात जरूर मालूम होगी और वह यह कि हमको हिन्दी टाईपिंग करते समय बहुत सारे ऐसे अक्षरों या चिन्हों की आवश्यकता पड़ती है जो साधारणत्यः Alphabetical keys से प्राप्त नहीं किए जा सकते। उसके लिये शार्टकट की का प्रयोग किया जाता है। उदाहरण के लिए हिन्दी टाईप करते समय यदि आपको एक Small Bracket लाना होता है तो आपको Alt key के साथ में 188 और Alt key के साथ 189 को दबाना होगा। उसी तरह से आप एमएस वर्ड या कोई अन्य टैस्क्ट एडीटर खोलें और उसमें इंग्िलश फाण्ट सेटकर लें और अब अपने की बोर्ड से Alt key के साथ 255 को दबाएँ तो क्या होता है? यहाँ पर कोई कैरेक्टर बनने के बजाए एक ऐसा अक्षर बनता है जो की एक खाली स्पेस की तरह होता है और जब वही खाली स्पेस जैसा अक्षर आप किसी फाइल के रीनेम करते वक्त दबाते हैं तो वह फाइल या फोल्डर बिना नाम का दिखता है पर ऐसा होता नहीं हैं। यहाँ पर एक बात को ध्यान में रखिए की जो स्पेशल कैरेक्टर Alt+255 से बनता है वह वास्तव में एक ब्लैंक स्पेस नहीं होता बल्कि उस की तरह दिखता है। यदि ऐसा होता तो आपका कंप्यूटर फाइल को रीनेम करते वक्त स्पेस-की को दबाते से ही बिना नाम का फोल्डर पाता। मगर ऐसा नहीं है। असल उसका भी एक नाम होता है भले ही हम उसे ना पढ पायें।
कंप्यूटर से डुप्लिकेट फ़ाइलें ऐसे करें डिलीट - How to Delete Duplicate File in Computer
Computer में अक्सर Duplicate Files बन जाती हैंं, उन्हें सर्च (Search) कर डिलीट (Delete) करना बहुत मुश्किल होता है, डुप्लिकेट फ़ाइलें से हार्ड डिस्क (hard disk) में स्पेस कम होता जाता है, अगर आपके साथ भी यह समस्या है तो यह तरीका अपनायें - How to Delete Duplicate File in Computer हमारे लिये कंप्यूटर से Duplicate File Search करना थोडा कठिन काम है, लेकिन यह काम Software बहुत आराम से कर सकता है, इसके लिये अापको EASY DUPLICATE FINDER एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी, यह केवल 30mb की Free एप्लीकेशन है, यह बहुत powerful app है, आईये जानते हैं इसकी कुछ खूबियों के बारे में -
- EASY DUPLICATE FINDER में फाइल सर्च करने के लिये कई सारे आप्शन दिये गये हैं।
- यहॉ आप किसी भी फाेेल्डर को ड्रैग करके या सलैक्ट करने स्कैन करा सकते हैंं।
- इसके अलावा File Size Limits और File Types का आप्श्ान भी है, इससे आप अपनी सुविधानुसार डुप्लीकेट फाइलों को सर्च कर सकते हैं।
- इसे डाउनलोड करने के लिये easyduplicatefinder.com पर जाईये।
बड़े काम के यूएसएसडी कोड - Useful USSD Code
स्मार्ट फोन हो या साधारण फोन USSD Code सभी पर काम करता है और इससे कई सारी सुविधायें ली जा सकती है, यहॉ तक कि आप USSD Code से फोन बैंकिंग (Phone Banking) या Facebook भी यूज़ करते है वो भी बिना इंटरनेट, तो आईये जानते हैं कुछ बड़े काम के यूएसएसडी कोड - Most Useful USSD Code -
ANDROID PHONES USEFUL USSD CODES
- Phone Model - *#92782#
- Know IMEI Number - *#06#
- Software Version Info - *#44336#
- RAM version - *#*#3264#*#*
Reliance USSD Codes
- Know Your Mobile Number – *1#
- Local Call balance – *367*2#
- GPRS data balance – *367*3#
Docomo USSD Code
- Know Your Mobile Number – *1#
- Balance – *111# or call 12525
- Internet Balance – *111*1#
Airtel USSD Codes
- Check Your Number – *121*1#
- Check GPRS Data – *123#
- 2G data balance - *123*10#
- 3G data balance – *123*11#
Idea USSD Codes
- Know Your Mobile Number – *131*1#
- Balance – *121#
- Data balance – *125#
Vodafone USSD Codes
- Know Your Mobile Number – *120*0#
- Balance – *153#
- Data balance – *111*2#
BSNL USSD Codes
- Know Your Mobile Number – *555#
- Balance – *123*1#
- Data balance – *123*16#
Banks USSD Codes
- SBI - Subscribers to dial *595#
- 1. Enquiry
- 2. Fund Transfer
- 3. Mobile Top up
- 4. Change MPIN.
- 5. Forgot MPIN
- 6. De- Register
- ICICI - Subscribers to dial *99*44#
- 1. Enquiry
- 2 for Last 3 Transactions
Subscribe to:
Posts (Atom)